( किंग जॉर्ज मेडिकल विश्व विद्यालय लखनऊ के नैफोलोजिस्ट विभाग की वरिष्ठ डाइटिशियन सन्ध्या सिंह से वार्ता)
Advertisement
संतुलित खानपान, पानी के सेवन से व्यायाम करने से किडनी रोग से बचा जा सकता है, तथा रोग में फायदा हो सकता है। ये बात किंग जॉर्ज मेडिकल विश्व विद्यालय लखनऊ के नैफोलोजिस्ट विभाग की वरिष्ठ डाइटिशियन सन्ध्या सिंह ने वार्ता के दौरान कही।
उन्होंने कहा आज के आधुनिकीकरण दौर में खान-पान पर अनदेखी की जा रही वे ही हमारी बिमारी का प्रमुख कारण है।
हम पानी बहुत पीते हैं, व्यायाम नहीं करते संतुलित आहार नहीं करते यह किडनी रोग, यृकत रोग, इतना ही नहीं कैंसर रोग, आदि के कारण है।यदि हम खान-पान पर ध्यान रखते हैं तो रोग से बचा जा सकता है, तथा रोग से लड़ने की क्षमता और शक्ति आती है। सुनिए वार्ता
Advertisement
