

अल्मोडा । हिट एंड रन में नये कानून में ड्राइवर को लाखों रुपए जुर्माना व सजा के प्राविधान के संशोधन को ले देश में बगावत का बिगुल बज गया है जहां ट्रक के दो दिन से पहिया जाम है तथा कल बुधवार को भी जाम का एलान है, इसी तर्ज पर कल बुधवार को टैक्सी यूनियन ने भी इस प्रस्तावित कानून को ले पहिया जाम का एलान कर दिया है। इस सम्बन्ध में अल्मोड़ा में ट्रक यूनियन के पदाधिकारी संदीप श्रीवास्तव से तथा, टैक्सी यूनियन के पदाधिकारी नीरज पवार से बात की गयी।
Advertisement
इनका कहना है कि यह संशोधन व्यवहारिक नहीं है। चालकों का उत्पीड़न है। पूरानी व्यवस्था को लागू रखना चाहिए। यदि यह प्रस्ताव लागू किया गया तोगरीब ड्राईवर धनदा छोड़ने को मजबूर होगें ऐसे में यातायात कितना प्रभावित होगा,इसका अंदाजा कानून बनाने वाले नहीं देख रहे हैं। देखिए वीडियो
Advertisement


