आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना की। शौकियाथल हैलीपेट से जागेश्वर धाम तक की यात्रा मोटर मार्ग से की। समूचे क्षेत्र को एक पखवाड़े से दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है, जागेश्वर धाम की सुन्दरता निखरते नहीं बन रही है। ऐसे में महिलाओं ने कुमाऊँनी परिवेश में इस मौके पर मोदी जी का कलश यात्रा के माध्यम से स्वागत कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिये। दप्रधान मंत्री ने भी पनुवानौला क्षेत्र में तहे दिल से अभिनंदन स्वीकार किया।

Advertisement

लोगो मे खुशी पहली बार इतनी नजदीक से देखा लोगो ने फूल डालकर पनुवानौला तिराहे पे मोदी का स्वागत किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad