( जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव सिनियर सिविल जज शचि शर्मा ने बच्चों के साथ भागीदारी की)। ।
Advertisement
स्प्रिंगडेल स्कूल अल्मोड़ा में विगत दिवस एड्स दिवस पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।तथा बच्चों को एड्स रोग से संबंधित जानकारी दी गयी।
इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव सिनियर सिविल जज शचि शर्मा ने भी बच्चों के साथ भागीदारी की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम से बच्चों को बताया। बच्चों ने विद्यालय के शिक्षकों ने काफी उत्साह दिखा गोष्ठी में भाग ले विचार साझा किए,व जिज्ञासा दूर कर कानूनी जानकारी ली।
Advertisement


