( अब तक की सबसे बड़ी कारोबारी श्रेणी की स्मैक पकड़ी,एस एस पी ने की पांच हजार इनाम की घोषणा। साथ ही बताया और तस्करी के अड्डे पुलिस की जानकारी में आये जल्द होगा खुलासा)

अल्मोडा जनपद पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हासिल हुयी है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने बताया कि विगत दिवस लोधिया से क्वारब की तरफ पुलिस चैकिंग के दौरान एएनटीएफ,एस ओ जी, व कोतवाली पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति के कब्जे से तीन सौ बीस ग्राम स्मैक बत्तीस लाख रुपए से ज्यादा की कीमत की बरामद की है।

गिरफतार अभियुक्त मोईन खान ने बताया कि वह इतनी बड़ी मात्रा की स्मेक उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के फरीदपुर इलाके से पहाड़ में बेचने ला रहा था, पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक इलैक्ट्रोनिक तराजू व तस्करी में लिप्त मोटर साइकिल संख्या यू पी 27बी ई 3259 को पकड़ा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलमोडा़ देवेन्द्र पींचा ने बताया कि इतनी बड़ी स्मैक की बरामदी कारोबार के लिये मानी जाती है, कानून के अनुसार सम्पत्ति जब्त आदि की कार्यवाही भी की जा सकती है। पुलिस को अभियुक्त की पूछताछ से बहुत सुराख मिले हैं, जिससे अनेक तस्करों का पर्दाफाश हो सकता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा पुलिस की इस कामयाबी पर उनके द्वारा टीम को पांच हजार रुपए नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

Advertisement