डा़०अनिल पाँडे नोडल प्रशासनिक अधिकारी सोबन सिंह ज़ीना मेडिकल कालेज अल्मोडा़ ने एक बयान जारी कर कहा कि इस वर्ष एम बी बी एस नीट परीक्षा प्रथम वर्ष के लिये उत्तीण विद्याथियों ने आँवटित एक सौ सीट में सभी में प्रवेश ले लिया है, तथा मेडिकल कालेज ने बाजी मार ली है। प्रवेश प्रकिया में प्राचार्य सी पी भैसोडा, डा ए के सिंह, आदि सहित अनेक चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ का सहयोग रहा।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad