,( रानीधारा लिंक मोटर मार्ग की बदहाली पर जिलाधिकारी प्रशासन, नगरपालिका, कार्यदायी संस्था, भाजपाइयों की घोषणा हवाई हुयी (विनय किरौला)
विगत कई दिनों से रानीधारा लिंक रोड के सुधारीकरण को लेकर समाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है, भाजपाइयों ने मौका-मुआयना करा सुधारीकरण का काम चालू कराने की बात कही तो विगत दिन आंदोलनकारियों ने घरों में पानी घुसने का मुद्दा उठाया। विगत दिवस देर रात की मूसलाधार बारिश का पानी घरों में आ गया है, आंदोलन के नेतृत्व कर रहे विनय किरौला ने एक बयान व फोटो जारी कर कहा कि वे देर-रात तीन बजे घटना स्थल पर पहुंचे। तथा जायजा ले रहे हैं, स्थिति का खुलासा करने हेतु घटना स्थल पर लोग एकत्र होंगे तथा मिडिया को भी बुलाया गया है।
देखिये विडियो
(साथियों नमस्कार आज सुबह 2:30 बजे हुई बरसात के बाद रानीधारा में आपदा आ गयी है,मीनू पंत के मकान में बेहिसाब पानी घुस गया है,जिससे जान-माल पानी घुस गया है,सीवर लाइन निर्माण के बाद कच्चे हो चुकी सड़क फट चुकी है,आज रानीधारा में हुई आपदा को लेकर 11:30 में धरना स्थल पर प्रेस की जाएगी,आपसे निवेदन है कि अत्यंत संवेदनशील इस मुद्दे पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की अत्यंत जरूरत है।आप सभी से निवदेन है कि प्रेस-मीट में जरूर आए।धन्यवादविनय किरौला)