(*पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने लोनिवि एवं नगरपालिका को लिखा पत्र, रानीधारा एवं गैस गोदाम लिंक मार्ग का अविलंब सुधारीकरण न होने पर दी आमरण अनशन तथा चक्का-जाम की चेतावनी)

Advertisement

अल्मोड़ा-उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा को पत्र प्रेषित कर अल्मोड़ा के आंतरिक मार्ग रानी धारा रोड तथा लोअर माल गैस गोदाम अपर माल रोड के तत्काल सुधारीकरण एवं मरम्मत किए जाने की मांग की है।

उन्होंने कहा है कि यदि उपरोक्त लिंक मार्गो का अविलंब सुधारीकरण नहीं किया गया तो वह आमरण अनशन तथा चक्का जाम करने की स्थिति को बाध्य होंगे।पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के आंतरिक मार्ग जिसमें मुख्यतः रानी धारा मार्ग व लोअर माल रोड गैस गोदाम अपर माल रोड लिंक मार्ग की स्थिति पिछले 3 वर्षों से अत्यधिक भयावह है जिसका खामियाजा अल्मोड़ा की जनता लगातार झेल रही है।ग्रेस पब्लिक स्कूल के निकट सड़क की दीवार जो लंबे समय से क्षतिग्रस्त थी को जिलाधिकारी से अनुरोध कर उनके द्वारा निर्मित करवा दिया गया है।

इन मार्गों से छोटे वाहनों तथा अनेकों स्कूली बच्चों का आवागमन होता है जिस कारण मार्गो में अनेकों दुर्घटनाएं आए दिन हो रही है।दोनों मार्गों की स्थिति ठीक न होने के कारण स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों में रोष व्याप्त है।उन्होंने कहा कि जैसा कि सूच्य है लोअर माल रोड गैस गोदाम अपर माल रोड लिक माल रोड लिंक मार्ग के 12 लाख की धनराशि जल निगम द्वारा लोक निर्माण विभाग को भुगतान कर दी गई है।

उक्त दोनों मार्गों को एक सप्ताह के भीतर गड्ढा मुक्त कर यदि इनका सुधारीकरण कार्य नहीं किया जाता है तो वह अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग के कार्यालय के बाहर आमरण अनशन करने एवं अपर मालरोड में चक्का जाम करने जैसी कार्यवाही करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग की होगी।इसी के साथ उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को भी पत्र लिखकर उक्त मार्गों के सुधारीकरण की मांग की है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement