हल्द्वानी : जिलाधिकारी के निर्देश पर विभिन्न कार्यशाला में प्राप्त हुए इनपुट के आधार पर महिला सुरक्षा के मद्दे नजर सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन ने ऑपरेशन रोमियो चलाया गया जिसमें 80 अराजक तत्वों को अलग-अलग स्थान से हिरासत में लिया गया।

Advertisement

सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई ने बताया कि ऑपरेशन रोमियो के अंतर्गत आज जिला प्रशासन एवं नैनीताल पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाते हुए तीन टीम गठित कर नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से 80 अराजक तत्वों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया गया, जिनका वर्तमान में मेडिकल परीक्षण करने के उपरांत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अभियान में नगर मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, सी ओ हल्द्वानी, सी ओ लालकुआं , सी ओ, भवाली एवं तहसीलदार हल्द्वानी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी एवं चिकित्सा विभाग की ओर से डॉक्टर विपुल एवं डॉक्टर आलम सम्मिलित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement