पनुवानौला : बीआरसी धौलादेवी में आयोजित पान कला प्रतियोगिता का शुभारम्भ खंड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट ने किया।इस मौके पर उन्होंने बच्चों के सर्वागींण विकास पर जोर देते हुए कहा कि स्वछता के साथ भोजन बनाना नितांत आवश्यक है, भोजन बनाने को लेकर जरा सी लापरवाही बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है।
Advertisement



इस दौरान प्रतियोगिता का संचालन हेम चंद्र भट्ट ने किया।इस दौरान पीएम पोषण प्रभारी आशीष बनौला ने सभी भोजनमाता प्रतिभागियों का स्वागत किया। इस पान कला प्रतियोगिता में गहत राजमा दाल, पालक कापा, भट की चूड़कानी, भट के डूबके, मदुवें का हलवा, खीर, सलाद, चटनी आदि व्यजन बनाये गये।इस अवसर पर आशीष बनौला, हेम चंद्र भट्ट, दिनेश चंद्र, गंगा सिंह, मदन लाल, पूनम भोज,प्रीति लोहनी सहित तमाम भोजनमाता प्रतिभागी मौजूद रहे।
Advertisement


