दिनांक 03 जून 2024 को वादी चन्द्रन सिंह बिष्ट पुत्र गणेश सिंह बिष्ट निवासी सिमायल गंगोलीहाट थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी एकता बिहार भगवानपुर रोड मुखानी जिला नैनीताल थाने में तहरीर दी कि दिनांक 28/05/24 हल्द्वानी से अपने किराये के घर एकता बिहार भगवानपुर रोड आते समय *अज्ञात चोर द्वारा पर्स जिसमें 600 रू0 नगद, पैन कार्ड ATM कार्ड व आधार कार्ड चोरी कर लेने व ATM से 100000 रू० निकाल लिए* गये हैं। तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में FIR 109/24 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

उक्त मामले के सफल अनावरण हेतु *श्री प्रहलाद नारायण मीणा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल* के निर्देशन में *थानाध्यक्ष श्री पंकज जोशी के नेतृत्व में विवेचक उ0नि0 मनोज सिंह अधिकारी व कर्मगणों द्वारा लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन* किया गया। जिसके उपरान्त *एक व्यक्ति प्रकाश में* आया।

दिनांक 05/06/2024 को पुलिस टीम द्वारा पतारसी के उपरांत *जहाँगीर पुत्र नसीर अहमद को प्राइमरी स्कूल भगवानपुर के पास स्थित कमरे से गिरफ्तार* कर आवश्यक कार्यवाही की गई। अभियुक्त के कब्जे से आधार कार्ड, पैन कार्ड व 1,00000 रुपये बरामद किये गये।

गिरफ्तारी-*जहाँगीर पुत्र नसीर अहमद निवासी बिहारमल थाना इज्जतनगर जिला बरेली उ0प्र0 उम्र 38 वर्ष *बरामदगी-* पैन कार्ड व आधार कार्ड व 1,00000 रुपये।*पुलिस टीम-*1- उ0नि0 मनोज सिंह अधिकारी2- का0 धीरज सिंह सुगड़ा3- का0 बलवन्त सिंह

Advertisement