पिथौरागढ़ जनपद अंतर्गत पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटन की संभावनाओं को तलासने के उद्देश्य से जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा सीमांत क्षेत्र दारमा घाटी का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि दारमा घाटी में पर्यटन और कृषि के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं जिनसे स्थानीय लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि दारमा घाटी में बसे दुग्तु और दातु आदि अन्य गांव के जो लोग होमस्टे से जुड़े हैं उनको प्रशिक्षण दिया जाएगा और जो लोग होमस्टे से जुड़ना चाहते हैं उनको वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना से लाभान्वित किया जाएगा और जो युवा पर्यटन के क्षेत्र से जुड़े हैं उनका भी प्रशिक्षण दिया जाएगा और आईडी कार्ड भी उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि दारमा घाटी में सेब उत्पादन के साथ ही अन्य स्थानीय उत्पादों की उत्पादकता में विकास के लिए स्थानीय लोगों को कृषि के क्षेत्र में भी प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे स्थानीय लोगों की आय के साधन बढ़ेंगे। भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा दारमा घाटी में बसे दुग्तु और दातु गांव के निवासियों के साथ वार्ता की गई, जिनके द्वारा जिलाधिकारी को लाइट न होने की समस्याओं से अवगत कराया गया जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा उरेडा के माध्यम से लाइट आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही ग्रामीणों ने यह भी अवगत कराया कि स्थानीय लोगों और पशुओं में भी अनेक बीमारियों की समस्याएं हैं जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा ग्राम दुग्तु और दातु में स्वास्थ्य विभाग और पशु चिकित्सा विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर लगाने के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि सीपीडब्ल्यूडी द्वारा जो रोड बनाया जा रहा है उसमें स्थानीय लोगों की जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया है जिसकेलिएजिलाधिकारी द्वारा तहसील धारचूला को शीघ्र मुआवजा वितरण का कार्य करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त स्थानीय लोगों ने सीपीडब्ल्यूडी द्वारा तैयार किये जा रहे रोड के दोनों तरफ दीवार बनाने की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखी जिसके निवारण के लिए सीपीडब्ल्यूडी के उच्चाधिकारियों से वार्ता की। सीपीडब्ल्यूडी द्वारा अवगत कराया गया कि रोड के दोनों तरफ दीवार बनाने की डीपीआर तैयार की गई थी लेकिन रोड बीआरओ को हस्तांतरित कर दिया गया है।
बीआरओ द्वारा अवगत कराया गया कि रोड के दोनों तरफ दीवार बनाने की डीपीआर तैयार की गयी है ताकि दुर्घटनाओं में कमी आ सके। सोबला के पास पीडब्ल्यूडी का एक पुल बंद है जिसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके निवारण के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा शीघ्र वैकल्पिक मार्ग निर्माण करने की बात कही गयी।