( उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के तत्वावधान में द्वाराहाट से अलमोडा़ मुख्यालय तक पहुंचा विधिक ज्ञान रथ)
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशानुसार जनपद अल्मोड़ा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण विधिक सेवा रथ द्वारा अल्मोड़ा जिले में दो दिवसीय जागरूकता शिविर व प्रचार प्रसारों के लिए जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में सुश्री शचि शर्मा सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के निर्देशानुसार में दिनांक 23/09/2024 को पैरा लीगल वालिटियर बीना देवी व अनीता आर्या द्वारा विधिक सेवा रथ का अल्मोड़ा जिले के तहसील द्वाराहाट,मुख्य चौराहा से शुभारम्भ किया गया व ग्रामीणों की जागरूकता हेतु विधिक सेवा रथ से विधिक जागरूकता, लोक अदालत से संबंधित वीडियो दिखाई गई तथा चौखुटिया रोड, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज द्वाराहाट,मल्ली मिरई में आमजन मानस व विधार्थियों को विधिक जागरूकता के विषय में जानकारी दी तपश्चचात बग्वालीपोखर, रवानी, नौलाकोट, ओडचनरिया, बिन्ता, पारकोट, धमकोट ,लोद, प्राथमिक विद्यालय डौनीगाड़, राजकीय इंटर कॉलेज चनौदा,सोमेश्वर बाजार, भगतोला, पातलीबगड़, कोसी बाजार, स्यालीधार व जी परिसर अल्मोड़ा में जागरूकता हेतु विधिक सेवा रथ से विधिक जागरूकता, लोक अदालत से संबंधित वीडियो दिखाई गई।
विधिक सेवा रथ में आज प्रथम दिवस पराविधिक स्वयंसेवक बीना देवी व अनीता आर्या, दीपा चौधरी,प्रकाश राम आर्या,हेमा लोहनी,शोभा लोहनी व निरीक्षण पुलिस लाईन अल्मोड़ा से का0 277 ना0पु0अनुज त्यागी, का0 191ना0 पु0 हरीश बिष्ट,का0 143ना0पु0 प्रकाश चन्द्र, का0 154 ना0पु0 रामेश्वर सिंह,का0116ना0पु0हर्षपाल सिहं द्वारा सहयोग प्रदान किया गया व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यक्षेत्र, निशुल्क कानूनी सहायता तथा निशुल्क रूप से अधिवक्ता दिलाये जानेे, महिलाओं के अधिकार इत्यादि विषयों पर जागरूक कर सरल कानूनी ज्ञान माला पुस्तके वितरित कर प्रचार प्रसार किया गया।