उत्तराखंड के हल्द्वानी में खतरनाक स्थिति में खड़े पेड़ों के पातन के लिए गुरुवार को हल्द्वानी- नैनीताल मार्ग चार घंटो के लिए बाधित रहेगा। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने इस बावत जानकारी दी, और हल्द्वानी से पहाड़ की ओर यात्रा कर रहे यात्रियों के अपील की।सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेयी ने बताया कि गुरुवार चार जुलाई को प्रातः 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक काठगोदाम रेलवे स्टेशन के समीप खतरनाक स्थिति में खड़े पेड़ों का पातन किया जाना है, जिस कारण काठगोदाम क्षेत्र में नैनीताल मुख्य मार्ग नरीमन तिराहे से कॉलटैक्स तिराहे तक यातायात बाधित रहेगा। उन्होंने कहा उक्त समय अवधि में हल्द्वानी से पहाड़ की ओर आने-जाने वाले समस्त वाहन वाया गौलापार बाईपास हल्द्वानी- वनभुलपुरा मार्ग का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement