गरमपानी। खैरना में कटखने बंदरों का आतंक, लोगों को कर रहे जख्मी बाजार में कटखने बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुरुवार दोपहर खैरना बाजार में सामना लेकर घर जा रहे मझेड़ा निवासी कांति बल्लभ पर बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया।

Advertisement

खैरना निवासी नवल बिष्ट ने बताया कि लंबे समय से कटखने बंदरों द्वारा बाजार आने वाले लोगों को घायल किया जा रहा है। स्कूली बच्चों पर भी बंदर झपट रहे हैं। ऐसे में लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से बंदरों को पकड़ने की मांग की है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad