( लो वोल्टेज व ग्रिड की खराबी से बिजली आपूर्ति नहीं, । खराबी ठीक होने पर बिजली आपूर्ति चालू। गजेन्द्र सिंह बिष्ट)
Advertisement
गरमपानी। गरमपानी खैरना बाजार और बेतालघाट ब्लाक ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह 9 बजे से विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोगों को उमश भरी गर्मी से परेशानी का सामना करना पड़ा।
बाजार क्षेत्र में व्यापारियों के इलेक्ट्रॉनिक तराजू बंद से ग्राहकों को सामान के लिए एक दुकान से दूसरे दुकान के चक्कर काटने पड़े। 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाहाल होने के बाद लोगों को उमश भरी गर्मी से राहत मिली।
ऊर्जा निगम के जेई गजेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया लो वोल्टेज और की समस्या और बाहर से ग्रिड में परेशानी के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रही। ग्रिड में आई खराबी की मरम्मत करके शाम 5 बजे विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।
Advertisement


