कैंसर रोग का नाम सुनते ही रौगटें खड़े हो जाते है, लेकिन यदि समय से उपचार हो जाय तो, कैंसर अब लाइलाज नहीं है। यह जानकारी किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ के इन्डो काइन सर्जरी के विभागाध्यक्ष प्रो०आंनद मिश्रा ने पिंक अक्टूबर, कैसर जागरुकता माह के अवसर पर आकाशवाणी लखनऊ द्वारा प्रसारित भेंटवार्ता में कहे। उन्होने बताया आज भारतीय महिलाओं में स्तर कैंसर के मामले काफी बढ़ते जा रहे है, जिसका प्रमुख कारण रोग को छिपाना व समय से इलाज नहीं कराना है।

Advertisement

अधिकाँश मामलों में देरी से इलाज करना पाया जाता है। यदि समय से इलाज करा लिया जाय जो सात आठ माह में रोग से निजात पायी जा सकती है।

उन्होने संदेश के माध्यम से कहा कि पहनावा, खानपान, जीवन शैली, इत्र आदि स्तन कैंसर के कारण नहीं है, किन्तु आनुवांशिकी, स्तनपान न कराना, देरी से विवाह तथा पहले सेक्सी अंग में कैंसर होना स्तनकैंसर का प्रमुख कारण हे। महिलाओं को सलाह दी की वे खुद अपने स्तन की जाँच करें, किसी प्रकार का बदलाव आने या कोई गाँठ महसूस होने पर तुरंत चिकित्सक से परामर्श ले।

एक आयु पचास साल से अधिक आयु की महिलाओं को साल में एक बार अ अवश्य जाँच करानी चाहिये, उनका संदेश है, रोग को छिपाने नहीं, डरे नहीं ,सामना करें, अब यह रोग लाइलाज नहीं रहा। उल्लेखनीय है कि किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ में इन्डोकाइन सर्जरी विभाग कैंसर के रोगियों की सहायता के लिये एक जन सेवा बैनर “लखनऊ ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट”के जाये कैंसर जागरुकता व इलाज हेतु अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है।

किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ में यह विभाग विश्व विद्यालय परिसर की शताब्दी बिल्डिंग फेज २के सातवे तल में स्थापित है तथा इस विभाग में ख्यातिप्राप्त चिकित्सक विभागाध्यक्ष प्रो०आनंद मिश्रा, प्रो०पूजा, प्रो०कुलरंजन सिंह की टीम के चिकित्सकों द्वारा जी जान से रोगियों का इलाज किया जा रहा है, बस इस रोग से डरने की, रोग को छिपाने की आवश्यकता नहीं है, खुल कर सामने आ, समय से इलाज कराना है “कैंसर से डरना नहीं , लड़ना के नारे को स्वीकार कर अधिक से अधिक प्रचारित व प्रसारित कर इस रोग की जंग का हिस्सा बनना हे।

(साभार लखनऊ ब्रेस्ट कैंसर सपोर्ट, इन्डोकाइन सर्जरी विभाग ,किंग जार्ज मेडिकल विश्व विद्यालय लखनऊ)

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement