पिथौरागढ़। पंडा बाईपास के निकट बोलेरो और बाइक की टक्कर में एक युवक और एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद एक युवक को हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स और दूसरे को सड़क मार्ग से हायर सेंटर रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान देर शाम को उसने दम तोड़ दिया।
सोमवार सुबह पिथौरागढ़ से पीपली की ओर जा रही बोलेरो (यूके 05 टीए 3994) और बीसाबजेड़ क्षेत्र से पिथौरागढ़ की ओर आ रही बाइक (यूके 05 ई 1010) की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार बीसाबजेड़ निवासी गौतम सिंह (21) पुत्र शंकर सिंह और युवराज सिंह (17) पुत्र नवीन सिंह घोटा निवासी बीसाबजेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का एयर बैग भी खुल गया।
मौके पर पहुंची जाजरदेवल थाने की टीम ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। गौतम सिंह के सिर में गंभीर चोट आई है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजनों ने प्रशासन से हेलिकॉप्टर की मांग की। इसके बाद दोपहर 12 बजे गौतम सिंह को हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजा गया। वहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे घायल युवराज सिंह को सड़क मार्ग से हायर सेंटर भेजा गया। हादसे में जान गंवाने वाला गौतम वॉलीबाल खिलाड़ी था पिथौरागढ़ महाविद्यालय का छात्र है जबकि युवराज मानस एकेडमी में इंटर में पढ़ता है।जाजरदेवल थानाध्यक्ष प्रकाश पांडे का कहना है कि हादसा किन कारणों से हुआ इसकी जांच की जा रही है। अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। डीएम रीना जोशी का कहना है कि घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए एक घायल को हेलीकॉप्टर से हायर सेंटर भेज दिया गया था।