अलग अलग स्थानों पर कुल 7 पेटी अंग्रेजी शराब व 5 लीटर कच्ची शराब के साथ कुल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 02 अल्टो वाहन किये सीज।
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के निर्देशानुसार, जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने/ होटल- ढाबों की आड़ में शराब पिलाने/ बेचने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में जनपद पुलिस द्वारा निम्न कार्यवाहियाँ की गई:-1-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट श्री हिमांशु पन्त के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चौबाटी भातड़- घारपट्टा डीडीहाट तिराहा पर अल्टो वाहन UK05D-9384 में अभियुक्त गोविन्द बल्लभ पुत्र लीलाधर निवासी भालू उडियार चौबाटी, डीडीहाट को 05 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली डीडीहाट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
टीम में उ0नि0 बसन्त टम्टा, का0 दिनेश चन्द्र जोशी, का0 सुरेश पाण्डेय, का0 गणेश टम्टा, हो0 गा0 कुन्दन राम सम्मिलित थे। 2-प्रभारी निरीक्षक थाना बेरीनाग श्री प्रभात कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान बेरीनाग क्षेत्र के कुशमाण में राकेश सिंह पुत्र वीर सिंह बोरा निवासी कुशमाण तहसील गणाई पिथौरागढ़ को 06 पव्वे अंग्रेजी व 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना बेरीनाग में धारा 60 आबकारी अधिनिमय के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
3-थानाध्यक्ष जाजरदेवल श्री प्रकाश चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में उ0नि0 मीनाक्षी मनराल मय पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम बस्ते में अल्टो वाहन UA05-3448 में 02 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त सतीश चन्द्र जोशी पुत्र पूरन चन्द्र जोशी निवासी ग्राम फगाली थरकोट को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।