उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए करीब ढाई करोड़ खर्च कर तैयार की गई हॉटमिक्स सड़क दो माह भी नहीं टिक पाई। दो माह के भीतर ही तीन किमी सड़क पर 250 से अधिक गड्ढे पड़ गए हैं।

इससे लोग विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए बनाई गई सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है12 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना को पहुंचे हुए थे। इसे लेकर प्रशासन ने शौकियाथल हेलीपैड से जागेश्वर धाम तक करीब 16 किमी सड़क को हॉटमिक्स कर स्वीटजरलैंड सरीखा पुट दिया था। सड़क ऐसी चकाचक बनाई गई थी कि हर कोई प्रशासन की तारीफों के पुलिंदे बांध रहा था। अब इस सड़क के पचचे उखड़ गये,जिसके चलते वाहन चालकों को तमाम परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।

सड़क की गुणवत्ता को ले‌ उठे प्रश्नों को लेकर निर्माण खंड लोनिवि अल्मोड़ा के अधिशासी अभियंता विभोर गुप्ता से सम्पर्क करने पर ज्ञात हुआ मामला संज्ञान में आ चुका है। जल्द ही सड़क के गड्ढे पाटने का काम शुरू किया जाएगा। जागेश्वर धाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल‌ को धार्मिक व‌ पर्यटन क्षेत्र से जोड़ने का ड्रीम प्रोजेक्ट है अभी प्रथम चरण में मुख्यमंत्री के आगमन में तैयार सड़क को गुणवत्ता में खरे न उतरने का इल्ज़ाम है तो आगे क्या होगा ,सोचनीय विषय है।एक सप्ताह बाद ही उधड़ने लगा था डामरस्थानीय लोगों के मुताबिक पीएम के दौरे के लिए प्रशासन की ओर से चकाचक की गई इस सड़क का डामर एक सप्ताह बाद ही उधड़ने लगा था।

सड़क का मसाला उधड़कर बिखरने लगा था। अब आरतोला से जागेश्वर तक सड़क पर करीब ढाई सौ से अधिक गड्ढे बन चुके हैं। इससे हादसों का खतरा बना हुआ है।शौकियाथल सड़क की भी हालत खराबपीएम मोदी के दौरे के लिए वृद्ध जागेश्वर तिराहे से शौकियाथल तक बनाई गई सड़क की हालत भी खराब हो गई है। इस सड़क पर भी जगह जगह गड्ढे बन गए हैं। हालांकि एनएच के अधीन वृद्ध जागेश्वर तिराहे से आरतोला के जागेश्वर तिराहे तक सड़क की स्थिति सही है।

लोगों में आक्रोशसड़क की बदहाली के कारण स्थानीय वाहन चालकों के अलावा श्रद्धालुओं को भी भारी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। स्थानीय लोगों ने कार्यदायी संस्था की कार्यप्रणाली को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। लोगों ने प्रशासन से इस पूरी सड़क पर मानकों के अनुरूप दोबारा हॉटमिक्स करने की मांग की है।

Advertisement