(परखी व्यवस्थायें, दिये आवश्यक दिशा निर्देश।) पुलिस उपाधीक्षक, कपकोट शिवराज सिंह राणा द्वारा थाना कपकोट व फायर स्टेशन कपकोट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें सर्वप्रथम थाने की *साफ सफाई, कार्यालय, अभिलेखों, मैस आदि को चैक किया गया। कार्मिकों को बीट पुलिसिंग के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ड्यूटी का सही प्रकार से निर्वहन करने आम जनता की समस्या को सुनने आदि के संबंध में बताया गया।* थाने में मौजूद कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी *विभागीय/पारिवारिक समस्याओं के बारे में जानकारी की गई।पुलिस मुख्यालय/रेंज स्तर से प्राप्त आदेश/निर्देशों/ अभियानो से अवगत कराते हुए इनका शत-प्रतिशत पालनकरने हेतु आदेशित किया गया।फायर स्टेशन कपकोट का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान,एमटी कार्यालय व गैराज का निरीक्षण कर फायर सर्विस के वाहनों/स्टोर में रखे उपकरणों/आपदा उपकरणों को चैक किया और उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई जिसमें समस्त वाहन व उपकरण कार्यशील दशा में पाए गए।कार्यालय के समस्त रजिस्टर चैक किये गये सभी रजिस्टरों का रखरखाव /कार्य सही पाया गया। कर्मचारी बैरिक, मैस, स्टोर तथा ड्यूटी रूम को चैक किया गया तो बैरिक की सफाई और बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया।
उपाधीक्षक ने उपस्थित कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं (विभागीय, पारिवारिक, स्वास्थ्य सम्बन्धी इत्यादि) के बारे में पूछा गया। सभी कर्मचारियों को नशे से दूर रहने, स्वस्थ्य रहने के लिए योग, पीटी, पौष्टिक आहार आदि करने मेहनत व लगन से ड्यूटी करने आम जनमानस से अच्छा व्यवहार करने आदि के संबंध में बताया गया। किसी भी प्रकार की आपदा/घटना की सूचना पर राहत बचाव कार्य हेतु तैयारी की हालत में रहने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान समय में बढ़ते साइबर क्राइम के दृष्टिगत सभी कर्मचारियों को *साइबर क्राइम से बचाव हेतु टोल फ्री नंबर 1930, व हेल्प लाइन न0-1090, 112, के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उक्त के बारे में आम जनता को जागरूक करने हेतु बताया गया।*