हल्द्वानी, आज शहर में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच गुलाबघाटी क्षेत्र के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूटी से जा रहे दो युवक सड़क पर बहते तेज पानी के बहाव में बह गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

Advertisement

घटना गौला नदी के पास एक नाले की बताई जा रही है, जहां पहाड़ों में मूसलधार बारिश के कारण भारी जलभराव हो गया था। तेज बहाव में फंसे युवकों को निकालने के लिए पुलिस टीम ने जोखिम उठाकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और एक युवक को सुरक्षित बचा लिया गया।

हालांकि, दूसरा युवक अभी भी लापता है और उसे खोजने के लिए रेस्क्यू टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।बारिश के कारण गौला नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, जिससे आसपास की सड़कों पर पानी भरने से यातायात भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से नदी-नालों के पास न जाने की अपील की है

Advertisement
Ad Ad Ad