फर्ज़ी दस्तावेज लगा अभियुक्त को जमानत दिलाने वाले अपराधियों को नैनीताल पुलिस ने दबोच लिया। मामला कुछ यूं रहा,डॉ 0 जगदीश चंद्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के दिशा निर्देशन, में प्रमोद शाह क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षणमेंरमेश बोहरा थानाध्यक्ष तल्लीताल के नेतृत्व पूर्व के मुकदमे में फर्जी जमानत लेकर अभियुक्त राहुल गर्ग को छुड़ाया गया जिस संबंध मे थाना तल्लीताल मे अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना तल्लीताल में पंजीकृत मु.अ.स. 04/2025 धारा 61(2)(a)/229(1)/318(4)/338/339/340 बीएनएस पंजीकृत हुआ। अभियुक्त रविंद्रपाल सिंह पुत्र बलबीर सिंहनिवासीकल्याणसिंह मोहल्ला ढ़िकौला थाना मवाना जनपद मेरठ यूपी जो पेशे से अधिवक्ता है द्वारा अपनी फोटो लगाकर शंकर राम पुत्र धनी राम निवासी मोहिद्दीनपुर मेरठ के नाम का फर्जी आधार कार्ड बनाकर असल खतौनी लगाकर अभियुक्त राहुल गर्ग की जमानत करवाई।

Advertisement

रविंद्रपाल द्वारा अपनी लोकेशन बार बार बदली जा रही थी। रविंद्रपाल सिंह पुत्र बलबीर सिंहनिवासी कल्याणसिंह मोहल्ला ढ़िकौला थाना मवाना जनपद मेरठ यूपीकोगाजियाबाद से 13.04.25 को गिरफ्तार किया।

जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कराकर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार नैनीताल भेजा गया हैगिरफ्तारी टीम में एस.ओ. रमेश सिंह बोहरा उ0नि0 सतीश उपाध्याय कानि0 धर्मेंद्र साहनी रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad