( वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलमोडा़ देवेन्द्र पींचा पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे, मृतक परिजनों को हर संभव सहायता दी जायेगी, घटना के कारण की हर पहलू से गहन जांच की जायेगी। अल्मोड़ा पुलिस में तैनाती के तीन दिन भीतर ही हो गयी घटना)

Advertisement
एक पुलिस कर्मी खो दिया, घटना के हर कारणों की गहन जांच होगी। पुलिस परिवार मृतक के परिजनों को पूरी सहायता देगा। देवेंद्र पींचा

अल्मोड़ा शहर के बीचोंबीच विगत दिवस देर शाम एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।शव की पहचान हेड कांस्टेबल अनिल रावत (उम्र लगभग 40 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय कल्याण सिंह रावत, निवासी ग्राम मेहनार बुंगा, जनपद बागेश्वर के रूप में हुई है, हेड कांस्टेबल अनिल रावत वर्ष 2007 बैच के भर्ती थे। गौरतलब है।

दिनांक 23 अप्रैल 2025 को जनपद उधमसिंह नगर से स्थानांतरण पर अल्मोड़ा आए थे और अपनी नई तैनाती स्थल पर योगदान देने के तीन दिनों बाद यह दुखद घटना घटित हो गई।इस हृदय विदारक घटना से पूरे पुलिस परिवार में शोक की लहर है। अनिल रावत एक लोकप्रिय व मृदुभाषी पुलिस कर्मी थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने कहा यह बहुत दुखद घटना है हमने एक होनहार पुलिस कर्मी खो दिया है। घटनाक्रम की हर पहलू पर गहन जांच की जायेगी। परिजनों को पुलिस परिवार पूरा सहयोग देगा। और परिजनों के साथ है।-

Advertisement
Ad Ad Ad