( साथ ही जनपद की सभी पार्टियां वापस, मशीनें अधिकारियों की उपस्थिति में रख सील बंद हुयीं)

Advertisement

अल्मोड़ा जिले में लोक सभा चुनाव कुशलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। जिले की सभी 6 विधानसभाओं की 920 पोलिंग पार्टिया सकुशल मतदान कराने के बाद वापस स्ट्रांग रूम लौट गई है। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए अर्द्धसैनिक बलों,पुलिस की तैनाती की गई है। साथ ही सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी रहेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने कहा की जिले में लोक सभा चुनाव सुरक्षित और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है। सभी पोलिंग पार्टिया सुरक्षित रूप से स्ट्रांग रूम पहुँच चुकी है।

सामान्य प्रेक्षक सत्यप्रकाश एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान फलसीमा में बनाए गए स्ट्रांग रूम को सील किया गया।

स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्द्धसैनिक बलों,पुलिस की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोक सभा चुनाव को कुशलतापूर्वक सम्पादन के लिए चुनाव ड्यूटी में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, अपर जिलाधिकारी सीएस मर्तोलिया, सभी विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सुरक्षा अधिकारी समेत अन्य नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement