हल्द्वानी। केंद्र की मोदी सरकार ने एक ऐसी योजना चलाई है जिससे न केवल बिजली बिल से छुटकारा मिल रहा है बल्कि यह योजना घर बैठे कमाई का जरिया भी बनी हुई है। योजना का लाभ लेने के लिए सरकार बकायदा सब्सिडी भी दे रही है। आम आदमियों, गृहणियों और बेरोजगारांें को जैसे ही इस योजना के बारे में जानकारी हो रही है वे तुरन्त ही इस योजना से जुड़ी संस्थाओं और कार्यालयों से संपर्क करने में जुट जा रहे हैं।

Advertisement

अब बिजली खरीदने की जरूरत नहीं
आम आदमी के लिए फायदेमंद इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना http://pm-surya-ghar-muft-bijli-yojan। यह सौर ऊर्जा पर आधारित योजना है। इसका लाभ लेने के बाद लोगों को बिजली नहीं खरीदी पड़ती है, बल्कि घर में ही अधिक उत्पादन हो जाने पर आप बिजली सरकार को बेचकर अपनी घर बैठे कमाई भी कर सकते हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad