गोल्डी ने शोभन सिंह जीना विश्वविद्यालय अलमोडा़ के प्रथम दीक्षांत समारोह में परिजनों की स्मृति में पुरूस्कार देने की घोषणा की।

Advertisement

शोभन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के इस वर्ष होने वाले प्रथम दीक्षांत समारोह के लिए हल्द्वानी निवासी सुप्रसिद्ध व्यवसाय डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा अपने माता-पिता अपने बाबा दादी एवं स्वयं अपनी ओर से तीन स्वर्ण पदक आयोजित किए हैं l डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा अपनी दादी श्रीमती भगवती देवी धर्मपत्नी लाला नंद किशोर अग्रवाल की स्मृति में स्वर्ण पदक वाणिज्य विषय में स्नातक स्तर पर बीकॉम में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली महिला अभ्यर्थी के लिए प्रस्तावित किया है, दूसरा स्वर्ण पदक श्रीमती शीला देवी धर्मपत्नी लालl

ओम प्रकाश अग्रवाल स्मृति स्वर्ण पदक एलएलबी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली महिला अभ्यर्थी के लिए प्रस्तावित किया गया है, इतना ही नहीं तीसरा स्वर्ण पदक डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा अपने एवं अपनी धर्मपत्नी अनीता के नाम से दिया जा रहा है, जो बीएससी परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता महिला अभ्यर्थी को विश्वविद्यालय के नियम अनुसार प्रदान किया जाएगा l

इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस में प्रत्येक वर्ष अधिकतम दो छात्र अथवा छात्राओं/ बालिकाओं के लिए ₹2100 प्रति विद्यार्थी भी लालl देवकीनंदन नंदकिशोर एजेंसी हल्द्वानी की ओर से विद्यार्थियों को नगद अथवा चेक के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे l प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह हेतु स्वर्ण पदकों को प्रतिवर्ष बनवाने हेतु व्यापारी नेता एवं सुप्रसिद्ध व्यापारी डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा संबंधित धनराशि का चेक आज अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर सतपाल सिंह बिष्ट को सौंप दिया हैl इस अवसर पर विधि विभाग अल्मोड़ा के प्रोफेसर डॉक्टर धर्म प्रकाश यादव भी मौजूद थे l

विदित है कि डॉक्टर प्रमोद अग्रवाल गोल्डी द्वारा उत्तराखंड मुक्त विद्यालय के मेधावी प्रतिभाओं हेतु भी 3 स्वर्ण पदक /गोल्ड मेडल पूर्व से ही प्रायोजित किया गए हैं प्रमोद अग्रवाल गोल्डी कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से स्वयं भी बीकॉम एवं एमकॉम में स्वर्ण पदक प्राप्त विद्यार्थी रहे हैं डॉ प्रमोद अग्रवाल गोल्डी की दादी श्रीमती भगवती देवी का मायका लालl बाजार अल्मोड़ा स्थित लालl

कन्हैया लाल नंदलाल बाल मिठाई वाले परिवार में है l पूर्व में भी प्रमोद गोल्डी अलमोडा़ में तत्कालीन श्री अग्रवाल सभा अलमोडा़ द्वारा आयोजित तीज महोत्सव में अपने परिजनों की स्मृति में अनेक पुरस्कारों का वितरण कर चुके हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement