(आयोजन समिति ने तन , मन, धन से सहयोग कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की)

Advertisement

जय श्री नीब करोरी महाराज !
अत्यधिक प्रसन्नता के साथ सभी को सूचित किया जाता है कि महाराज जी के आशीर्वाद से #जयपुर शहर में प्रथम हनुमंत स्वरूप श्री नीब करोरी बाबा के मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तिथि 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को रखा जा रहा है।आयोजन समिति के सदस्यों ने एक अपील जारी कर कहा है।


विनम्र निवेदन एवं प्रार्थना है हम सभी लोग महाराज जी का परिवार हैं , अतः इस भूमिका में आप सभी को तो इस शुभ घड़ी में सपरिवार उपस्थित होना ही है , साथ ही साथ यह भी ध्यान रखना है की महाराज जी का एक भी भक्त यानी कि महाराज जी के परिवार जैसे हम सभी हैं वैसे ही जितने भी महाराज जी के भक्त हैं सभी तक इस निमंत्रण पत्र को अवश्य पहुंचाएं ।

इस निवेदन को निमंत्रण ना समझ कर बाबा के प्रति अपने प्रेम भाव को दिखाते हुए इस काज में परिवार की तरह सहयोगी बन के अविस्मरणीय बनाने में अपना यथा संभव तन और मन से योगदान देवे और अपने परिवार जन और मित्रो को भी इस काज से जोड़े।

आप सभी जयपुर में नव निर्माणाधीर बाबा के मंदिर के निर्माण कार्य और आने वाले प्राण प्प्रतिष्ठा कार्यक्रम से संबंधित समस्त जानकारिया प्राप्त करने हेतु नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे मंदिर निर्माण समिति के साथ जुड़ सकते है।

Advertisement
Ad Ad Ad