( राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट पुरूषोत्तम नारायण श्रीवास्तव ने कहा, 2027 में उत्तराखंड में कमलमयी सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष अभिषेक सुंदरियाल ने देहरादून में समीक्षा बैठक ली)
भा.ज.पा.समर्थक मंच के राष्टीय कार्यवाहक अध्यक्ष अभिषेक सुन्दरियाल राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव के मिशन2027में उत्तराखंड में कमलमयी सरकार अभियान हेतु समीक्षा बैठक हेतु प्रदेश कार्यालय ( क्वीन्स टावर इंद्रा नगर बसन्त विहार) उत्तराखण्ड में बैठक ली। प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड रणबीर सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया और प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार, प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा सरकार की जनहित योजनाऔ को जन जन तक पहुंचाने का कार्यो से अवगत कराया व 2027 के चुनाव में फिर से उत्तराखण्ड में कमलमयी धामी सरकार ही बनेगी इस बारे में आश्वस्त किया और कार्यकताओं द्वारा घर घर जाकर सदस्यता अभियान जारी है ताकि राष्टीय अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव जी द्वारा उतराखण्ड में 2 लाख सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य को जल्द ही पुरा किया जायेगा ! उक्त कार्यक्रम मे राष्टीय युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री सचिन दिक्षित. वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सूरजभान चौहान. पार्षद श्री विनोद रावत. पार्षद श्री प्रवीन नेगी व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे वहीं कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट संजय कुमार अग्रवाल ने बैठक में व्यक्तिगत कारणों से अनुपस्थित हेतु क्षमायाचना कर अभियान में अपने को संलग्न कर मिशन सफलता हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।




















