उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन एवं,जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष महोदय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के मागदर्शन में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा सुश्री शचि शर्मा द्वारा जिला कारागार, अल्मोड़ा में जेल समीक्षा दिवस के अवसर पर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया व बंदियों को उनके अधिकार, प्ली बारगेनिंग, रेमिशन और कम्युटेशन बंदियों के मूल अधिकार, अन्य विधिक अधिकारों, सामाजिक, मानसिक और शारीरिक संकट पैदा करने वाली नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव मनुष्य के जीवन में वृक्षों के महत्व, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, सड़क सुरक्षा, यातायात के नियम, बाल विवाह,बाल श्रम,कन्या भ्रूण हत्या, पोक्सो अधिनियम, मानव तस्करी,नालसा(एसिड हमलो के पीड़ितों के लिए कानूनी सेवाएं)योजना 2016 आदि विषयों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा सभी बंदियों की समस्याओं को सुना गया तथा कतिपय बंदियों को विधिक सहायता हेतु परामर्श दिया गया।

Advertisement

साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि यदि बंदी को अपने मामले में पैरवी हेतु अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के माध्यम से निःशुल्क अधिवक्ता प्राप्त कर सकते हैं।सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा जिला कारागार में स्थित बैरकों, रसोईघर, खाद्य समाग्री, चिकित्सालय व वीडियो कॉन्फेसिंग रूम का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा जिला कारागार में स्थित लीगल एड क्लीनिक का निरीक्षण किया गया व लीगल एड क्लिनिक के लिए सरल ज्ञान माला पुस्तके जेल अधीक्षक को प्रदान की गई।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement