( विश्व विद्यालय के हित व उत्थान , प्रगति के लिये अथक प्रयास करना मेरी प्राथमिकता व लक्ष्य है, और रहेगा)
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा परिवार के सभी शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मियों, छात्रों व अभिभावकों को 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाइयाँ देते हुए कहा,गणतंत्र दिवस हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माताओं को याद करने का अवसर है। देश को स्वतंत्र कराने के लिए बलिदान देने वाले तथा विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के संविधान का निर्माण करने वाले भगीरथों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है।
यह दिन हमें भारत के नागरिक के रूप में हमारे अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। इस मौके पर बिष्ट ने कहा,साथियो! महात्मा गांधी जी कहते थे कि शिक्षा मनुष्य के सर्वांगीण विकास का माध्यम है।हमारा प्रयास है कि विश्वविद्यालय परिवार के सभी छात्र-छात्राओं का संतुलित शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व आध्यात्मिक विकास हो ताकि वे शिक्षा पूर्ण करने के उपरांत समाज के सक्षम और सुयोग्य नागरिक बनें। तभी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी का भारत को विकसित व आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने का स्वप्न भी साकार हो सकेगा।माननीय मुख्यमंत्री जी तथा माननीय उच्च शिक्षा मंत्री जी का हमें निरंतर प्रोत्साहन व सहयोग प्राप्त हो रहा है।
हमारे छात्र भी विभिन्न क्षेत्रों में आशा से बढ़कर प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हमारे छात्रों का योग, खेलकूद, एनसीसी आदि में चयनित होना और प्रथम स्थान प्राप्त करना निश्चित ही विश्वविद्यालय परिवार के लिए हर्ष का विषय है।भविष्य में हम शिक्षा, पठन-पाठन व शोधकार्यों में और अधिक प्रगति करें, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
आने वाले समय में विश्वविद्यालय में पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं में सुधार होगा, साथ ही छात्रावास में अधिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी जिससे छात्र-छात्राएँ निर्विघ्न अध्ययन व शोध कर सकेंगेगणतंत्र दिवस के मौके पर कुलपति ने कहाआप सबको विश्वास दिलाता हूँ कि विश्ववद्यालय हित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु अथक कार्य करता रहूँगा।