भिकियासैण अल्मोड़ा,पूर्व सैनिक संगठन भिकियासैंण, अल्मोड़ा, उत्तराखंड द्वारा अटल उत्कृष्ट इण्टर कालेज भिकियासैंण(अल्मोड़ा) में आयोजित सेना दिवस समारोह में शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट/नवाचारी प्रयास करने पर प्रो. वी.डी.एस.नेगी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. धाराबल्लभ पाण्डेय , शिक्षक कृपाल सिंह शीला और छात्रा कु.जानवी डंगवाल (उत्तराखंड बाल गौरव सम्मान प्राप्त) को सेना दिवस का स्मृति चिह्न /मैडल व शॉल ओड़ाकर पूर्व सैनिक संगठन भिकियासैंण के सेनाध्यक्षों एवं मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर डॉ. धाराबल्लभ पाण्डेय का कुमाऊनी काव्य ग्रंथ “मिठास” और गीतिकाव्य “भारत के शौर्य गीत” तथा कृपाल सिंह शीला का कुमाउनी काव्य संग्रह ” गिरै कौतिक” का लोकार्पण मुख्य अतिथि कर्नल विजयसिंह मनराल, ब्रिगेडियर हीरासिंह सांगा, पूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन आनंद सिंह कडाकोटी, कैप्टन जसवंतसिंह, कैप्टन राजेसिंह, दौलतसिंह, हिम्मतसिंह अधिकारी, डिप्टी कमांडेंट तारादत्त शर्मा, खुशालसिंह नेगी, मोहनसिंह , गरमपानी से प्रसिद्ध समाजसेविका उर्मिला मेहरा, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, रेड क्रॉस सोसाइटी के जिलाध्यक्ष आशीष वर्मा, बी. डी.सती, मोहन सिंह बिष्ट, प्रोफेसर बीडीएस नेगी, हरीश पांडेय आदि सैन्य अधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा किया गया। संचालन कर्नल हिम्मत सिंह अधिकारी एवं लक्ष्मी जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

इस कार्यक्रम में विभिन्न सैनिक संगठनों के जांबाज सैनिकों, शहीदो के परिवार जनों, मेधावी तथा उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं व स्थानीय कलाकारों को भी सम्मानित किया गया

Advertisement
Ad