( जिलाध्यक्ष सुशील साह सहित अनेक ने शोक व्यक्त किया)
Advertisement
बहुत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे अल्मोड़ा व्यापार मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल के छोटे भाई नीरज अग्रवाल बोबी का आकस्मिक निधन आज दिनांक 7 अगस्त को रात्रि 9.00 बजे उनके निवास स्थान नंदा देवी मंदिर के पास हुआ, वह 51 वर्ष के थे अचानक हुई इस घटना से अग्रवाल परिवार मैं दुखो का पहाड़ टूट गया है।
भगवान उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे, उनके पार्थिव शरीर को कल बृहस्पतिवार 8 अगस्त को समय प्रात 9.00 बजे उनके निवास स्थान से विश्वनाथ घाट को ले जाया जाएगा,पूरा अल्मोड़ा जिला व नगर व्यापार मंडल परिवार इस दुःख की घड़ी मैं शोक व्यक्त करता है।
Advertisement


