( मौके पर जनता दरबार लगा जनता की समस्यायों का निराकरण कराना, सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाना सरकार का उद्देश्य। धन सिंह रावत)
सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत आज विकासखंड हवालबाग मुख्यालय में एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में पहुंचे जनपद प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिविर की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार का ध्येय यही है, कि जनता की समस्याओं का निवारण त्वरित रूप से किया जाए। इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविरों का भी यही उद्देश्य है, कि अंतिम छोर तक के व्यक्ति के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाएं पहुंचे तथा उसकी समस्याओं का निदान भी उसके निकट जाकर किया जाए। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचकर सबसे पहले हमारे देश की बहादुर सेना को सलाम किया तथा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए उनके जज्बे को नमन किया।
सेना के सम्मान में समूच सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज पड़ा । धन सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य की वर्तमान सरकार सबका साथ, सबका विकास तथा सबका विश्वाश के मंत्र पर निरंतर अग्रसर है।
राज्य के विकास के लिए समर्पित वर्तमान सरकार राज्य के विकास एवं इसके मूल रूप को संरक्षित करने के लिए लगातार नए नए फैसले ले रही है।उन्होंने यहां उपस्थित जनता को विश्वास दिलाया कि वे जो भी समस्याएं यहां लेकर आए हैं, उन पर कार्यवाही जरूर होगी। किसी को भी निराश नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां आई समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए।
शिविर में आई समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। इस शिविर में 5 शिकायतें पंजीकृत हुई तथा कई लोगों ने मौखिक रूप से अपनी समस्याओं से कैबिनेट मंत्री को अवगत कराया। इनमें से अधिकतर समस्याओं का निस्तारण कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने मौके पर ही कराया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय की कमी नहीं होनी चाहिए।
आपसी समन्वय के साथ लोगों की समस्याओं को निस्तारित करें। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हुए लाभार्थियों को चेक भी सौंपे। यहां उन्होंने 10 लाभार्थियों को अटल आवास योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए के चेक लाभार्थियों को सौंपे, 8 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन स्वीकृति पत्र सौंपे गए। दो लोगों को दिव्यांग सहायक उपकरण दिए गए। दो स्वयं सहायता समूहों (उम्मीद की किरण तथा लक्ष्य स्वयं सहायता समूह) को 6 लाख रुपए के सीसीएल चेक दिए गए।इस दौरान मा0 कैबिनेट मंत्री ने कई योजनाओं का लोकार्पण भी किया जिनकी लागत रुपए 230.20 लाख रुपए है।
जिन योजनाओं का लोकार्पण हुआ उनका विवरण इस प्रकार है – विधानसभा क्षेत्र जागेश्वर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जैंती (विकासखण्ड लमगड़ा) में बीपीएचयू लैब का निर्माण कार्य लागत 50 लाख रू0। विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के स्वास्थ्य केन्द्र बिजौरिया का भवन निमार्ण कार्य लागत 45.24 लाख रू0। विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के जनपद अल्मोड़ा के प्राथमिक सामु0स्वा0 केन्द्र भैसियाछाना में पीएम-एबीएचआईएम के अन्तर्गत ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण कार्य लागत 50 लाख रू0।
विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पीएम-एबीएचआईएम योजना अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण कार्य लागत 49.93 लाख रू0 तथा विधानसभा क्षेत्र सोमेश्वर के अयारपानी में परिवार उपकेन्द्र एवं वैलनेस सेन्टर का निर्माण कार्य लागत 35.03 लाख रू0 है।शिविर में उपस्थित जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने अधिकारियों को कहा कि मा0 कैबिनेट मंत्री द्वारा जो भी निर्देश तथा मार्गदर्शन दिया गया है।
अधिकारी उस पर कार्य करें तथा उनके निर्देशों का पालन करें। उन्होंने कैबिनेट मंत्री को आश्वस्त किया कि उनके निर्देशों का पालन किया जाएगा।यहां जिलाध्यक्ष भाजपा महेश नयाल, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी समेत अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।


