हल्द्वानी: पूर्ति विभाग इन दिनों हरकत में है। गौलापार क्षेत्र में स्थित पेट्रोल पंप की शिकायत मिलने के बाद छापा मारा गया। विभागीय अधिकारियों को पेट्रोल में पानी मिलाए जाने की शिकायत मिली थी। इसके बाद पूर्ति विभाग की टीम गौलापार स्थित पेट्रोल पंप पहुंची। निरीक्षण के दौरान उन्हें पेट्रोल के घनत्व में गड़बड़ी पाई गई। इसके अलावा पेट्रोल में पानी मिला होने का संदेह होने पर पंप की दो नोजल और पेट्रोल टैंक सील किया गया है। ऐसे में अब पेट्रोल पंप स्वामी इस नोजल और टैंक से पेट्रोल नहीं बेच पाएगा।

Advertisement