उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश का अलर्ट, 27 अप्रैल तक बिगड़ा रहेगा मौसम, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान।

Advertisement

उत्तराखंड (देहरादून)-उत्तराखंड में 24 अप्रैल से मौसम का मिजाज बदल सकता है. मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए प्रदेश के पर्वतीय जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही यातायात करने वाले लोगों से सावधानी बरतनी की अपील की है.

उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 24 अप्रैल को चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने की संभावना है. जबकि 25 अप्रैल को रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने की आशंका है. वहीं 26 अप्रैल को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत जिले में बारिश होगी. इसके अलावा 27 अप्रैल को भी रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में बारिश होने के आसार हैं.

Advertisement
Ad Ad Ad