हल्द्वानी। कुमाऊं मंडल में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश का कहर जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के कारण कई सड़कों के बंद होने की सूचना है, और नदी-नाले उफान पर हैं। नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पहाड़ से आए मलबे ने तबाही मचाई है।

Advertisement

बताया जा रहा है कि कार्यालय के पीछे की पहाड़ी और सड़क का मलबा टूटकर खिड़कियों और दरवाजों से अंदर घुस गया, जिससे कार्यालय के सभी कमरे मलबे से भर गए।मुख्य शिक्षा अधिकारी पुष्कर टम्टा ने बताया कि मलबे के कारण कार्यालय के कंप्यूटर, सरकारी दस्तावेज और अन्य जरूरी सामान को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, कार्यालय की बिल्डिंग को भी आंशिक क्षति पहुंची है। मलबा हटाने और आगे नुकसान से बचने के लिए आपदा प्रबंधन को सूचित किया गया है। उन्होंने बताया कि मलबा हटने के बाद ही पूरी तरह से नुकसान का आकलन किया जा सकेगा

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement