( कुछ घंटे की तेज बारिश ने खोली विभागों की पोल )

Advertisement

अभी देश में मानसून आने में काफी समय है, लेकिन उत्तराखंड राज्य के पर्यटक जनपद नैनीताल के श्री कैंची धाम तहसील के खैरना गरमपानी क्षेत्र में रविवार को हुयी कुछ घंटे भर की बारिश ने राष्ट्रीय राजमार्ग के बंद कलमट व नालियों के रखरखाव की पोल खोल दी।

बंद नालियों व कल्मठों के चलते बारिश का पानी दुकानों और मकानों में घुस गया हाल को कहने की जरूरत नहीं तस्वीरें खुद बयां कर रही है।

कुमाऊं आयुक्त सचिव मुख्यमंत्री श्री दीपक रावत जी जिलाधिकारी वंदना जी से अनुरोध है कि संज्ञान लेते हुए विभागों निर्देश देने की कृपा करें।ताकि बरसात में अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।

Advertisement
Ad Ad Ad