अल्मोड़ा-घुरसों ग्रामसभा में विगत दिनों की बारिश से दो मकानों को हुए नुकसान की सूचना पर आज तड़के पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक अपने साथियों के साथ अल्मोड़ा विधानसभा से सटी घुरसों ग्रामसभा पहुंचे एवं नुकसान का जायजा लिया।वर्षा से खीमराम का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है और दिनेश कुमार का मकान लगभग क्षतिग्रस्त होने के कगार पर है।

Advertisement

श्री कर्नाटक ने मौके पर जाकर दोनों व्यक्तियों के परिवारों से मिलकर उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया तथा सक्षम अधिकारियों से वार्ता कर वर्षा वृष्टि से पीड़ित दोनों परिवारों की सहायता करने की मांग की।इसके साथ ही काफी बदतर स्थिति में जीर्ण शीर्ण हो चुके आंगनवाड़ी केन्द्र को व्यवस्थित करने के लिए भी मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं सक्षम अधिकारियों से वार्ता की।

इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड बनने के 22 वर्ष बाद भी आज घुरसों ग्रामसभा की हालत काफी दयनीय है।विकास के नाम पर वहां टूटे रास्ते, क्षतिग्रस्त आंगनबाड़ी केन्द्र के अलावा कुछ भी नहीं है।

उन्होंने भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सांसदों के द्वारा जो गांवों को गोद लेने का ढिंढोरा पीटा गया था उस ढिंढोरे में क्या किसी भी सांसद ने घुरसों ग्रामसभा को गोद लेना उचित नहीं समझा? उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में हम पलायन रोकने की कल्पना भी नहीं कर सकते।श्री कर्नाटक ने कहा कि घुरसों ग्रामसभा की स्थिति सुधारने के लिए वे शासन से आवश्यक पत्राचार करेंगे तथा हरसंभव प्रयास करेंगे की घुरसों के ग्रामवासियों को समुचित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

इस अवसर पर उनके साथ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगदीश राम,प्रेम आर्या,देवेन्द्र प्रसाद,सुरेंद्र कुमार,अरुण कुमार,खीम राम ,रोहित शैली प्रदेश महामंत्री अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ,प्रकाश मेहता शामिल रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement