कॉलर दिनेश लाल निवासी मंडलसेरा नियर विवेकानंद स्कूल मण्डलसेरा बागेश्वर द्वारा सूचना दी गयी कि अत्यधिक वर्षा होने के कारण उनके आवासीय मकान पर जल भराव के कारण खतरा बना हुआ है।

Advertisement

प्राप्त सूचना पर बिना विलम्ब किए प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री गणेश चंद्र के दिशा निर्देशन पर फायर रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंची तो कॉलर के घर के पास बरसाती पानी घर पर आ रहा था जिससे खतरा बना हुआ था ।

जिस कारण मकान में रह रहे सभी सदस्यों को बाहर कहीं सुरक्षित स्थान पर पहुंचना आवश्यक था। फायर रेस्क्यू टीम और 112 कोतवाली पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से रेस्क्यू कर सावधानी पूर्वक उक्त परिवार के सदस्यों को कमरे से बाहर निकाला गया एवं विवेकानंद स्कूल स्टॉफ द्वारा उक्त परिवार के सभी सदस्यों को बरसती पानी कम होने तक अस्थाई रूप से कुछ समय तक स्कूल परिसर में ही रहने की व्यवस्था कराई गई इस पर फायर रेस्क्यू टीम और 112 की टीम द्वारा उन्हें सुरक्षित स्कूल में पहुंचाया गया।

रेस्कयू टीम मे lfm नवीन चंद्र जोशी,fm आनंद सिंह fm सोहन लाल Fm राजेंद्र तिरुआ धन सिंह112 कोतवाली पुलिस टीम

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement