देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में जहां अगले दो दिन हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने की आशंका है। मौसम विभाग के इसके मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रविवार को तेज धूप के कारण देहरादून समेत कई स्थानों के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Advertisement

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि सोमवारऔर मंगलवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून के पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना है। इन जिलों में जिलाधिकारी को सूचना जारी कर दी गई है। इसके अलावा मैदानी जिलों में 25 से 35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। 24 अप्रैल से मौसम प्रदेशभर में शुष्क रहने की संभावना है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement