उत्तराखंड क्रांति दल जनपद इकाई अल्मोड़ा द्वारा उत्तराखंड क्रांति दल की स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया व एक गोष्टी का आयोजन किया गया गोष्ठी को संबोधित करते हुए केन्द्रीय सचिव गिरीश नाथ गोस्वामी कहा कि दल का उद्देश्य प्रशासनिक उपेक्षा से निपटने के लिए एक अलग पहाड़ी राज्य की स्थापना करना था लंबे संघर्ष और बलिदानों के बाद 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड अलग राज्य के रूप में मिला दल का गठन वर्ष 1979 हुआ जिलाध्यक्ष दिनेश जोशी ने कहा राज्य की मांग को उठाना यहां की पहाड़ी स्थिति, यहा के पहाड़ी परिवेस को लेकर किया गया उस में जहां युवा को रोजगार, स्वास्थ सेवाएं, शिक्षा आदि पर पहाड़ी राज्य को देख कर नीतिया बनाएगी पर आज उत्तराखण्ड वासी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए रोड आंदोलित है।
जो दिखता है युवा , कर्मचारी,मातृशक्ति सभी कहीं ना कहीं पीड़ित है किन्तु आज भी उत्तराखंड क्रांति दल जन्मुदो को उठते रहे है कार्यक्रम में प्रकाश गोस्वामी देवेंद्र कुमार तनय देवड़ी पंकज कुमार देवेंद्र लाल रवि कुमार कुंदन कनवाल त्रिलोक सिंह मोहित शाह आदि लोग मौजूद थे।