चौकी प्रभारी रामगढ़ उप निरीक्षक दिलीप कुमार द्वारा चौकी क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, बीडीसी मेंबरों,सीएलजी मेंबर, व्यापारियों व नागरिक जनसामान्य के साथ जन सम्मेलन किया गया उपस्थित लोगों से चर्चा कर सहयोग की अपील की गई एवं जागरूक किया गया।
नवयुवकों में बढ़ रहे नशे के संबंध में चर्चा की गई तथा नवयुवकों को जागरूक करने की अपील की गई यदि कोई व्यक्ति चौकी क्षेत्रातर्गत नशा, तस्करी, आदि करता है तो उसकी सूचना तुरंत चौकी में देने व शांति व्यवस्था काम करने हेतु पुलिस का सहयोग प्रदान करने हेतु बताया गया।
सभी से यातायात के नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया गया। दुर्घटना में आहत हुए व्यक्ति के परिजनों को आर्थिक सहायता हेतु एमएसिटी क्लेम केस के संबंध में भी जानकारी दी गई।
जन सामान्य को साइबर क्राइम के संबंध में अवगत कराया गया जिस संबंध में अपील की गई कि यदि आपके पास में किसी अज्ञात नंबर से कॉल आती है व पैसे की मांग की जाती है तो बिना सोचे समझे पैसा ट्रांसफर ना करें यदि किसी व्यक्ति से गलतीवश अज्ञात नंबर पर पैसा ट्रांसफर हो जाता है तो उसके सूचना तत्काल चौकी व साइबर शिकायत नंबर 1930 पर देने हेतु बताया गया ।
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष में सभी से चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई साथ ही मतदान को शत प्रतिशत करने हेतु जागरूक किया गया।
लोगों को उत्तराखंड पुलिस ऐप,ट्रैफिक आई ऐप ,गौरा शक्ति एप ,1090,1098,112,1905,1930 आदि हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया गया।
(6)- लोगों से किराएदार, कर्मचारियों के शत प्रतिशत सत्यापन करने हेतु बताया गया। पुलिस सहायता हेतु चौकी प्रभारी द्वारा अपना मोबाइल नंबर 9410518195 पर सूचना देने हेतु बताया गया।