दिल्ली से रामनगर आ रही ट्रेन की चपेट में आने से आमपोखरा क्षेत्र में वयस्क नर हाथी की मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराकर शव मौके पर ही दफना दिया गया। साथ ही वन विभाग की ओर से रेलवे के अज्ञात लोको पायलट विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

Advertisement

जाने पूरा मामला तराई पश्चिमी वन प्रभाग के अंतर्गत आमपोखरा रेंज के बीच से रामनगर-काशीपुर रेलवे लाइन गुजर रही है। वन क्षेत्र होने की वजह से वन्यजीव पटरी पार करके इधर से उधर जाते रहते हैं। बुधवार सुबह गेट नंबर 64 नंबर के पास करीब 20 वर्षीय नर हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज सुबह के समय कार्बेट लिंक एक्सप्रेस रामनगर आती है। सूचना पर डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य, एसडीओ प्रदीप धौलाखंडी व रेंजर जेपी डिमरी मौके पर पहुंचे।

वन विभाग ने पशु चिकित्सकों की टीम से हाथी के शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम कराया। डीएफओ प्रकाश चंद आर्या ने बताया कि हाथी के शरीर पर ट्रेन से टकराने के निशान मिले हैं। शाम को रेंजर जेपी डिमरी ने रेलवे के अधिकारियों से मुलाकात कर रामनगर से अप-डाउन ट्रेनों की डिटेल मांगी। इसके बाद रेंजर की ओर से अज्ञात ट्रेन के लोको पायलट के विरुद्ध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

पूर्व में भी हल्द्वानी में वन संरक्षक की मौजूदगी में रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है। जिसमें वन क्षेत्र में ट्रेन की गति कम करने को कहा गया था। इसके बाद भी रेलवे की ओर से गति नियंत्रण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिस वजह से हाथी की मौत की घटना सामने आई है-प्रकाश चंद्र आर्या, डीएफओ ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत की कोई सूचना नहीं है।

किसी भी लोको पायलट की ओर से हाथी की मौत की सूचना नहीं दी गई है। इस संबंध में वन विभाग की टीम शुक्रवार को कार्यालय आएगी तो उन्हें जानकारी दे दी जाएगी-मदन पाल, स्टेशन अधीक्षक

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement