लालकुआं थाने में एक महिला द्वारा मुकेश बोरा दुग्ध संघ अध्यक्ष लालकुआ द्वारा दुष्कर्म करने और धमकाने का मामला संज्ञान में आया था।

Advertisement

मामले को गम्भीरता से लेते हुए SSP नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर* आज दिनाक- 01/09/3024 को लालकुआं थाने में FIR NO- 170/2024 धारा- 376 (02)(n)/506 भा0द0वि0 बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है । विवेचना के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement
Ad Ad Ad