(खुशी जोशी, नीलम तथा समयुक्ता जनपद स्तर पर आगे रहे)

Advertisement

बालप्रहरी,बालसाहित्य संस्थान तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति अल्मोड़ा द्वारा मैसर्स गोपाल डेयरी अल्मोड़ा के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर आयोजित रतनसिंह सांगा एवं पनुलीदेवी सांगा स्मृति जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता 2023 के पुरस्कार राजकीय बालिका इंटर कालेज अल्मोड़ा में आयोजित समारोह में बच्चों को दिए गए।

‘रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक- उत्तराखंड के मोटे अनाज’ विषय पर आयोजित सीनियर वर्ग की निबंध प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज लमगड़ा की खुशी जोशी-प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कालेज जलना की भूमिका डाकुर-द्वितीय, राजकीय इंटर कालेज पटलगांव,चौखुटिया की सरिता तृतीय स्थान पर रही।

ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकैडमी हवलबाग की बरखा आर्या, तथा जीजीआईसी देवायल,सल्ट की दिपिका बलोदी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। ‘ हमारे गांव व मुहल्ले में पाए जाने वाले पेड़ पौधे’ विषय पर आयोजित प्राथमिक स्तर की निबंध प्रतियोगिता में विजडम कोंवेंट हाईस्कूल चौखुटिया की-समयुक्ता-प्रथम, ब्राइट पब्लिक स्कूल चौकुनी की पलक बिष्ट- द्वितीय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढौरा के देवाशीष नेगी -तृतीय तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय जसकोट की कोमल मेहता तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बासोट की गरिमा को सांत्वना पुरस्कार दिया गया ‘मेरा प्रिय त्यौहार -हरेला’ विषय पर आयोजित जूनियर वर्ग के निबंध में राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली की नीलम-प्रथम, विवेकानंद इंटर कालेज अल्मोड़ा की तनूजा को द्वितीय तथा बोनाफाइड पब्लिक स्कूल चौखुटिया की प्रियांशी रौतान को तृतीय पुरस्कार दिया गया। मालविका जूनियर हाईस्कूल अल्मोड़ा की हर्मिका वर्मा तथा राजकीय जूनियर हाईस्कूल बजेठी की कुसुम मेर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य धरणीधर अवस्थी, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा के वरिष्ठ प्रवक्ता गोपालसिंह गैड़ा, राजकीय इंटर कालेज भकूना की डॉ. चंद्रकला वर्मा, इंटर कालेज ज्योली के अशोक पंत, राजकीय जूनियर हाईस्कूल चनोली के पी सी पांडे, भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ,, राजकीय हाईस्कूल चमुवा की प्रेमा गड़कोटी, पूर्व शिक्षिका रेखा वर्मा, तथा बाल विकास परियोजना की पूर्व सुपरवाइजर भगवती गुसाई ने प्राथमिक ,जूनियर तथा सीनियर वर्ग के निबंध मूल्यांकन में सहयोग किया। बालप्रहरी के संपादक तथा बालसाहित्य संस्थान के सचिव उदय किरौला ने सभी का स्वागत किया। संचालन करते हुए भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रांतीय कोषाध्यक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा कि विगत 29 वर्षो से साक्षरता दिवस के अवसर पर जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन जन सहयोग से किया जाता रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में दो वर्ष प्रतियोगिताका आयोजन नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अल्मोड़ा जनपद के 168स्कूलों के 2520बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें से जनपद स्तर पर 15 बच्चों को सम्मानित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त संस्था स्तर के 496 बच्चों को पुस्तकें उपहार में दी गई। पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए सोबनसिंह जीना विश्वविद्यालय शिक्षा संकाय की पूर्व विभागाध्यक्ष तथा भारत ज्ञान विज्ञान समिति की जिलाध्यक्ष डॉ. विजया ढौढियाल ने कहा कि बच्चों को लेखन के लिए प्रोत्साहित करने तथा बच्चों को सोचने समझने के लिए इस प्रकार के आयोजन महत्वपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा कि क्या क्यों तथा कैसे जैसे सवाल करने की हमें आदत बनानी चाहिए। समारोह को पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. डी.डी.तिवारी, आनंदसिंह बिष्ट, कृपालसिंह शीला, डॉ. चंद्रकला वर्मा, अशोक पंत, आदि ने संवोधित किया। इस अवसर पर हेमलता वर्मा, राजेंद्रसिंह बगडवाल, संतोष किरोला, जयप्रकाश लस्पाल,,सरस्वती आर्या, प्रेमा आर्या, कुंजिका चौधरी, पुनीता जोशी, नरेंद्रपाल सिंह, ममता जोशी, रधुबर जोशी आदि सहित 8. प्रतिभागी उपस्थित थे। इससे पूर्व डॉ. विजया ढौढियाल की अध्यक्षता में ऑनलाइन संपन्न भारत ज्ञान विज्ञान समिति की बैठक में समिति को विकास खंड स्तर पर सक्रिय करने की कार्ययोजना तैयार की गई। पुरस्कार वितरण समारोह में आए सभी बच्चों को बालसाहित्य उपहार में दिया गया।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement