( खटीमा मसूरी कांड की 29 वीं बरसी व उपपा के दलित युवा नेता जगदीश की दूसरी बरसी पर याद कर धरना-प्रदर्शन किया)
खटीमा मसूरी कांड की 29वीं बरसी एवं उपपा के दलित युवा नेता जगदीश चंद्र की दूसरी पुण्य तिथि पर उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अलमोडा़ मुख्यालय केगांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर राज्य की अवधारणा व शहीदों के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया। इस मौके पर उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी सी तिवारी ने कहा कि हिंदुओं के नाम पर राजनीति करने वाली भाजपा को उपपा के दलित युवा नेता जगदीश की जघन्य हत्या पर सहानुभूति के दो शब्द कहना भी गवारा नहीं हुआ जो उनकी अमानवीय जातिवादी राजनीति की असलियत का प्रमाण है।
उपपा के तत्वाधान में दर्जनों लोगों ने गांधी पार्क पहुंचकर नारों व जनगीतों के माध्यम से खटीमा मसूरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आरोप लगाया कि 42 शहादतों व लंबे ऐतिहासिक आंदोलन से अस्तित्व में आया उत्तराखंड राज्य आज खोखला व बदहाल है। इस दौरान यहां राज करने वाली दिल्ली की कठपुतली सरकारों ने यहां के प्राकृतिक संसाधनों, जमीनों पर सुनियोजित रूप से बाहरी पूंजीपतियों, माफियाओं का कब्ज़ा करा कर यहां के मूल निवासियों के हकों पर डाका डालने का काम किया है जिसके खिलाफ़ उत्तराखंड में भारी असंतोष व आक्रोश है जो धीरे धीरे एक बड़े राजनीतिक आंदोलन का आधार बन रहा है।
उपपा के वरिष्ठ नेता गोविंद लाल वर्मा की अध्यक्षता में हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि एक ओर राज्य के बेरोजगार युवा नौकरी के लिए दर- ब- दर भटक कर कुछ हज़ार रुपए की ठेके की नौकरी करने को विवश हैं वहीं हमारे पक्ष- विपक्ष के विधायक तमाम सुविधाओं के साथ 4 लाख रूपए प्रतिमाह के वेतन भत्ते को लेकर मौज कर रहे हैं जिसे यदि शर्मनाक हरकत कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी।
वक्ताओं ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा से आज बेटियों को खतरा पैदा हो गया है सल्ट में हुई ताज़ा घटना इसका प्रमाण है।सभा को वरिष्ठ उपपा उपाध्यक्ष श्रीमती आनंदी वर्मा, महासचिव अमीनुर्रहमान, नगर अध्यक्ष हीरा देवी, किरन आर्या, धीरेंद्र मोहन पंत, एडवोकेट, जीवन चंद्र, सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला, एडवोकेट विनोद तिवारी, मोहन लाल टम्टा, कु. सोनी मेहता, एडवोकेट पान बोरा, रेनू समेत अनेक लोगों ने संबोधित करते हुए जनता से उत्तराखंड को लूट खसोट व जातिवाद व सांप्रदायिकता के ज़हर से मुक्ति के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।
सभा का संचालन उपपा महासचिव एडवोकेट नारायण राम ने किया।धरने में एडवोकेट भारती, राजू गिरी, स्वाति तिवारी, चंद्रशेखर बनकोटी, एडवोकेट मनोज कुमार पंत, विनोद कुमार बिष्ट, भगवत कोहली, हेम पांडे, हर सिंह बिष्ट, मान बहादुर, सुनीता देवी, नेहा वैला, पी एस बिष्ट, मदन राम, चंद्रा गिरी, प्रिया गिरी, चंपा सुयाल, प्रताप सिंह, दिया टम्टा, हरीश आर्या, लता आर्या, गोपाल राम, कमला आदि लोग उपस्थित रहे।