देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को सीएम आवास में मेजर जनरल मनोज तिवारी ने मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने सीएम को बताया, उत्तराखंड में जल्द ही दो हजार पदों पर अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। मेजर जनरल तिवारी ने बताया, अग्निवीर भर्ती में उत्तराखंड से 4,500 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। आने वाली भर्तियों में भी राज्य से अधिक से अधिक युवा प्रतिभाग कर सकें। इसके लिए राज्य और जिला स्तर कैंप लगाए जाएंगे। सीएम धामी ने कहा, उत्तराखंड सैनिक बहुल प्रदेश है। उत्तराखंड में होने वाली भर्तियों में सेना को पूरा प्रशासनिक सहयोग दिया जाएगा। सेना की ओर से राज्य में जो कैंप लगाए जाएंगे, उसमें राज्य सरकार की तरफ से हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Ad