( जरूरतमंद लोगों को वितरित की राहत सामग्री)
Advertisement
बेस अस्पताल अलमोडा़ के पास विगत दिनों हुई बरसात से चार दुकानों के नुकसान के मालिकों को जिला रेड क्रॉस सोसायटी अलमोडा़ के माध्यम से आवश्यक भोजन सामग्री, कंबल डिनर सेट वह खाने-पीने की सामग्री वितरित की गई उक्त कार्य को संपादित करने के लिए रेड क्रॉस के अध्यक्ष श्री मनोज सनवाल, डॉ जे० सी ० दुर्गापाल, विनीत बिष्ट तथा हरीश कंवल ने सहयोग दिया,लाभार्थियों में श्री राम सिंह कंवल, श्री नारायण सिंह कंवल श्री राजेंद्र कंवल तथा नरेंद्र राणा तथा बदरुनीसा आदि थे।
Advertisement


