( इस तरह के शो रूम खुलने से स्थानीय बाजार को और व्यापारियों को मजबूती मिलती है, सुशील साह)

Advertisement

अल्मोड़ा में निकट एल आई सी आफिस रेड टेप के नए शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। 5 दिसंबर को आयोजित इससमारोह में जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष सुशील साह ने रिबन काटकर शोरूम का शुभारंभ किया। इस शोरूम में ग्राहकों को रेड टेप ब्रांड के फुटवेयर एवं अन्य उत्पाद एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे।


उद्घाटन समारोह के दौरान जिला मंत्री अशोक गोस्वामी, राज चंद, शैलेन्द्र साह, नितिन साह, हेमंत बिष्ट, बी.एस. बगड़वाल, मुकुल बिनवाल, भानु भास्कर फुलेरिया, अर्जुन फोटोस्टूडियो के हरीश, और हरीश भट्ट सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अल्मोड़ा के अध्यक्ष सुशील साह,स्थानीय व्यापारियों और क्षेत्रवासियों ने नए शोरूम के खुलने को स्वागतयोग्य कदम बताते हुए कहा कि इससे खरीदारी में सुविधा बढ़ेगी और स्थानीय बाजार को भी मजबूती मिलेगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad